आतंकी संगठन अल कायदा (Al Qaeda) के चीफ अयमान अल जवाहरी (Ayman al-Jawahari) को अफगानिस्तान (Afghanistan) में ड्रोन हमले में मार गिराया गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने इसक खबर की पुष्टि की है। तालिबान (Taliban) ने ट्वीट करके लिखा, 31 जुलाई को काबुल शहर (Kabul City) के शेरपुर इलाके में एक घर पर एयर स्ट्राइक की गई। शुरुआत में ये हमला किस प्रकृति का था ये स्पष्ट नहीं था, शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि ये स्ट्राइक अमेरिकी ड्रोन (American Drones) ने की थी वंही अब सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भारत (India) को पहले से इस ऑपरेशन की जानकारी थी .
#Ayman-Al-Jawahari #Afghanistan #India